logo-image

RRB ALP Technician Admit Card 2018: एडमिट कार्ड जारी, indianrailways.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड (RRB ALP admit card) परीक्षार्थियों के लिए जारी कर दिया गया है।

Updated on: 06 Aug 2018, 10:43 AM

नई दिल्ली:

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड (RRB ALP admit card) परीक्षार्थियों के लिए जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा को देने वाले सभी परीक्षार्थी अपना ऐडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि 9 अगस्त से एएलपी और टेक्नीशियन भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) शुरू होने जा रहा है।

अलग-अलग राज्य इस परीक्षा से संबधित जानकारी दे रहे हैं। आरआरबी पटना ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए अलग-अलग परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथि के दिन एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी है तो वहीं अहमदाबाद ने भी ई कॉल लेटर जारी कर दिया है।

और पढ़ें: मैथ्स में आना है फर्स्ट तो बदलना होगा सिर्फ बैठने का तरीका!

पटना और मुजफ्फरपुर के छात्र www.rrbpatna.gov.in और www.rrbmuzaffarpur.gov.in से अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CBT परीक्षा में 60 मिनट का समय होगा और कुल 75 सवाल हल करने होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों 80 मिनट का समय मिलेगा।