logo-image

केंद्रीय इंस्टीट्यूट्स में इस महीने निकल सकती है भारी वैकेंसी, मंत्री ने दिए संकेत

केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय इंस्टीट्यूट्स में बंपर भर्ती कर सकती हैं। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले इंस्टीट्यूट्स जिनमें आईआईटी, एनआईटी और यूनिवर्सिटीज शामिल हैं में भारी मात्रा में स्टाफ और टीचर्स की कमी है।

Updated on: 20 Aug 2017, 01:27 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय इंस्टीट्यूट्स में बंपर भर्ती कर सकती हैं। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले इंस्टीट्यूट्स जिनमें आईआईटी, एनआईटी और यूनिवर्सिटीज शामिल हैं में भारी मात्रा में स्टाफ और टीचर्स की कमी है।

स्टाफ और फैकल्टी की कमी को देखते हुए जल्द ही सरकार वैकेंसी जारी कर सकती है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अगले 15 दिन के अंदर सरकार इन खाली पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

और पढ़ें: तमिलनाडु छात्रों ने जल्द काउंसलिंग कराने के लिए SC का किया रुख

बता दें कि हाल में जारी हुए आंकड़ों के हिसाब से सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 53.28 फीसदी खाली पह हैं। वहीं आईआईटी में 35 प्रतिशत और 47 प्रतिशत एनआईटी में खाली पद हैं।

जावड़ेकर ने एक चर्चा के दौरान कहा कि इस साल के अंत तक मंत्रालय खाली पदों में से करीब 75 प्रतिशत पदों पर भर्ती करने की योजना बना रहा है। वहीं जावड़ेकर ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटीज में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

और पढ़ें: नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को मिला ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला