logo-image

CBSE NEET 2018: परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2018 (NEET) की प्रवेश परीक्षा के लिए सीबीएसई ने जरूरी नोटिफिकेशन जारी किये है।

Updated on: 09 Feb 2018, 02:52 PM

नई दिल्ली:

एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET 2018 की प्रवेश परीक्षा के लिए सीबीएसई ने जरूरी नोटिफिकेशन जारी किये है। नीट परीक्षा के लिए कल से शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 मार्च 2018 तक चलेगा। 

आप परीक्षा की फीस 10 मार्च तक जमा कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी ले लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस 1400 रुपये है, वहीं एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 750 रु है।  एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित नीट परीक्षा 6 मार्च 2018 को होगी। 

आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन

  • ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 मार्च रात 11:50 बजे तक है
  • परीक्षा की फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 10 मार्च रात 11:50 बजे तक है
  • 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं नीट एग्जाम में शामिल होने के लिए योग्य हैं
  • NEET 2018 के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर होना अनिवार्य है। जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय में अनिवार्य न होने की छूट दी गई है।
  • जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय से 12वीं की परीक्षा पास या इस बार शामिल होने वाले छात्र-छात्रों को पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना होगा 
  • फीस जमा करवाने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है
  • इस साल सभी नीट के परीक्षार्थियों के लिए एक ही प्रश्न पत्र होगा

और पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में IAF ग्रुप कैप्टन गिरफ्तार

एनईईटी (यूजी) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी) से 180 उद्देश्य प्रकार के प्रश्न (एक ही सही उत्तर के साथ चार विकल्प) युक्त एक पेपर होगा। पेपर सुबह 10.00 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा

सीटों को निम्नलिखित श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:

  •  अखिल भारतीय कोटा सीट्स
  • राज्य सरकार की कोटा सीट्स
  •  केंद्रीय संस्थान / विश्वविद्यालय / डीम्ड विश्वविद्यालय
  •  निजी मेडिकल / दंत महाविद्यालयों या किसी निजी विश्वविद्यालय में राज्य / प्रबंधन / एनआरआई कोटा सीटें

और पढ़ें: मालदीव संकट- डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने फोन पर की बात