logo-image

BPSC: 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग की 56 और 59 वीं मुख्य परीक्षा के नतीजों का परिणाम घोषित हो चुका है। कुल 1933 परीक्षार्थियों का चयन किया गया था।

Updated on: 23 Feb 2018, 07:35 AM

नई दिल्ली:

बिहार लोक सेवा आयोग की 56 और 59वीं मुख्य परीक्षा के नतीजों का परिणाम घोषित हो चुका है। बीपीएससी की परीक्षा में कुल 1933 परीक्षार्थियों का चयन किया गया था।

बीपीएससी की आधिकारिक साइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। लंबे समय से परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, जनरल कैटेगरी में 950 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को पास किया है

रिजल्ट ऐसे करें चेक:

  • www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं
  • 23.2.2018 तारीख के आगे दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप रोल नंबर की लिस्ट  चेक करें
  • रोल नंबर लिस्ट को सेव कर लें

और पढ़ें: अमेरिका: स्वच्छता के मामले में पीछे न्यूयॉर्क, 23 लाख घरों में पाए गए चूहे और कॉकरोच

बता दें कि जुलाई 2017 में आयोग ने 746 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा ली थी, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 381 पद हैं

परीक्षा के परिणामों की घोषणा होने के बाद आयोग कार्यालय के पास अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई थी। आयोग इसके बाद 60वीं से 62वीं की मुख्य परीक्षा लेगा है। इसके बाद 63वीं परीक्षा जून-जुलाई में हो सकती है। 

और पढ़ें: कर्नाटक के इंजीनियरिंग छात्रों का अनोखा आविष्कार, अब 'ब्लूटूथ' हेलमेट आपको बताएगा रास्ता