logo-image

AFCAT Results 2019: Air Force Common Admission Test का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

जल्द ही AFCAT 2019 के कट ऑफ मार्क्स जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

Updated on: 07 Mar 2019, 07:09 AM

नई दिल्ली:

इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने Air Force Common Admission Test (AFCAT) 2019 के रिजल्ट घोषित कर दिए है. वो कैंडिडेट जो इस एग्जाम में शामिल हुए थे, ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पूरे देश में 16 फरवरी 17, 2019 को AFCAT का ऑनलाइन एग्जाम हुआ था जिसका रिजल्ट अब घोषित किया गया है. एग्जाम में उपस्थित सभी कैंडिडेट Email id और password के जरिए अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

यह भी पढ़े: इस एग्जाम के बाद खुलते हैं विदेश में पढ़ाई के रास्ते, जानें पूरी डिटेल

आपको बता दें कि जल्द ही AFCAT 2019 के कट ऑफ मार्क्स जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. कट ऑफ मार्क्स जारी होने के बाद शार्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को एयर फोर्स सेलेक्शन बोर्ड (AFSB) के इंटरव्यू में शामिल होना होगा. AFSB इंटरव्यू राउंड देहरादून, मैसूर, गांधीनगर और वाराणसी में कंडक्ट कराया जाएगा. शार्टलिस्टेड कैंडिडेट को पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने लिए इंटरव्यू सेंटर का चुनाव करना होगा और फिर उसके बाद इन कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े: 13 प्वाइंट रोस्टर पर अध्यादेश लाने की तैयारी, केंद्र सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

AFSB राउंड दो Stage का होगा, Stage I में उम्मीदवारों को ऑफिसर Officer Intelligence Rating Test, Picture Perception and Discussion Test से गुजरना होता है. Stage I, Stage II के लिए क्वॉलिफाइंग होगा.

रिजल्ट ऐसे करें चेक

Step -1- ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/  पर विजिट करें.

Step -2- Candidate Login पर क्लिक करें.

Step-3- आपके सामने एक नया वेबपेज होगा, उस पर अपनी डिटेल्स डालकर अप्लाई पर क्लिक करें.

Step-4- रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.

या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

DIRECTN LINK -AFCAT RESULTS 2019