logo-image

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), एयरटेल (Airtel) ने बढ़ा दिए टैरिफ, आज से कॉल करना हो गया महंगा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का Adjusted Gross Revenue (AGR) के ऊपर फैसला आने के बाद Vodafone Idea, Airtel ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

Updated on: 03 Dec 2019, 11:40 AM

नई दिल्ली:

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने नए संशोधित टैरिफ प्लान की घोषणा कर दी है. कंपनियों के नए प्लान आज यानि 3 दिसंबर से लागू हो चुके हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का Adjusted Gross Revenue (AGR) के ऊपर फैसला आने के बाद कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. आइये कंपनियों के बढ़ी हुई टैरिफ के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: HDFC Bank की इस सुविधा में गड़बड़ी से ग्राहकों को परेशानी

यूजर्स को वोडाफोन आइडिया में मिलेगा अनलिमिटेड सालाना पैक
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने नए रिचार्ज प्लान के तहत कई कैटेगरी को उपभोक्ताओं के लिए पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को कॉम्बो वाउचर्स (Combo Vouchers), अनलिमिटेड पैक (28 दिन वैलिडिटी), अनलिमिटेड पैक (84 दिन वैलिडिटी), अनलिमिटेड सालाना पैक (365 दिन वैलिडिटी), Unlimited Sachet और First Recharge कैटेगरी का ऑप्शन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) में कटौती का दिखने लगा है शुरुआती सुधार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

Vodafone Idea Combo Vouchers
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के 49 रुपये के प्लान में यूजर्स को 38 रुपये का टॉकटाइम मिल रहा है. 49 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. यूजर्स को इस प्लान में 100MB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा 79 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है. इस प्लान में 200MB डेटा और 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से टैरिफ लगेगा.

Vodafone Idea की 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान

  • 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए FUP के तहत 1000 मिनट). 2GB डेटा, 300 SMS मिलेगा
  • 249 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए FUP के तहत 1000 मिनट). 1.5GB डेटा, 300 SMS मिलेगा
  • 299 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए FUP के तहत 1000 मिनट). 2GB डेटा, 100 SMS

Airtel के प्लान में 20-30 रुपये की बढ़ोतरी
एयरटेल (Airtel) ने अपने प्लान 20-30 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. संशोधन के बाद कंपनी का 129 रुपये वाला प्लान अब 148 रुपये में यूजर्स को मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने 169 रुपये और 199 रुपये के प्लान को एक कर दिया है. अब यह प्लान 248 रुपये का हो गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 3 Dec 2019: सोने-चांदी में गिरावट पर अब क्या करें निवेशक, जानिए बेहतरीन टिप्स

248 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और रोजाना 1.5GB डेटा यूजर्स को दिया जाएगा. ग्राहकों को एयरटेल का 249 वाला प्लान अब 298 रुपये में मिलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाएगा.