logo-image

Reliance AGM 2019: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक 34 करोड़ के पार, मुकेश अंबानी का बड़ा बयान

RIL AGM 2019: ऑयल एंड केमिकल, रिटेल और जियो ग्रोथ के 3 इंजन हैं. जियो और रिटेल अपने सेग्मेंट में टॉप 10 में शामिल हैं. FY19 में कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Updated on: 12 Aug 2019, 11:34 AM

नई दिल्ली:

RIL AGM 2019: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 42वीं सालाना आम बैठक (Annual General Meeting-AGM) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक 34 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. इसके साथ ही जियो (Jio) देश की सबसे बड़ा टेलिकॉम कंपनी बन गई है. इसके अलावा दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. उन्होंने कहा कि जियो में हर महीने 1 करोड़ नए ग्राहक जुड़ रहे हैं. इसके अलावा जियो में निवेश का दौर लगभग पूरा हो चुका है. जियो के क्षमता के विस्तार के लिए मामूली रकम चाहिए. डिजिटल इंफ्रा पर 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.

यह भी पढ़ें: पकौड़े के तेल से दौड़ेगी कार, मोदी सरकार की इस योजना से आएगी क्रांति

रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है. ऑयल एंड केमिकल, रिटेल और जियो ग्रोथ के 3 इंजन हैं. जियो और रिटेल अपने सेग्मेंट में टॉप 10 में शामिल हैं. FY19 में कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी है. वहीं कंपनी देश की सबसे ज्यादा GST जमा करने वाली कंपनी भी है.

यह भी पढ़ें: 10 बजे नहीं अब इतने बजे खुलेंगे बैंक, बैंकिंग ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

पेट्रो रिटेल कारोबार में BP 49 फीसदी हिस्सा खरीदेगा
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि पेट्रो रिटेल कारोबार में BP 49 फीसदी हिस्सा ले रहा है. BP यह हिस्सा 7 हजार करोड़ रुपये में खरीदेगा. 2030 तक भारत 10 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बन जाएगी. सऊदी अरामको ऑयल और केमिकल कारोबार में हिस्सा खरीदेगी. सऊदी अरामको 75 बिलियन डॉलर की RIL EV पर निवेश करेगी. सऊदी अरामको रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सा खरीदेगी.