logo-image

जियोफाइबर (JioFiber) हुआ लॉन्च, 699 रुपये का है सबसे सस्ता प्लान, जानें सारे प्लान और Detail

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 42वीं AGM में मुकेश अंबानी ने जियोफाइबर को लॉन्च करने की घोषणा की थी.

नई दिल्‍ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियोफाइबर (JioFiber) को लॉन्च कर दिया है. जियो (Jio) ने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर्स की पेशकश की है. बता दें कि जियोफाइबर का पुराना नाम जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFiber) था, जिसे बाद में बदलकर जियोफाइबर कर दिया गया था. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 42वीं सालाना आम बैठक (Reliance Annual General Meeting-AGM) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने घोषणा की थी कि जियोफाइबर (JioGigaFiber) का कमर्शियल लॉन्च आज (5 सितंबर) हो गया.

ग्राहकों को मिलेंगे ये बेहतरीन प्लान

  • Jio Fiber में 100 Mbps से 1gbps की स्पीड मिलेगी. जियो फाइबर के प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे.
  • जियो फाइबर के 699 रुपये से 8499 हजार रुपये तक के प्लान को चुनने का मौका मिलेगा.
  • रिलायंस जियो गीगाफाइबर का सालाना पैकेज लेने वाले ग्राहकों को HD/4 K एलईडी टेलीविजन सेट और 4 K सेटअप बॉक्स फ्री में देगी.
  • ग्राहकों को अभी प्लान की खरीदारी पर कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा. यूजर्स को GigaFiber से हाई स्पीड इंटरनेट, मुफ्त लैंडलाइन फोन और डीटीएच (DTH) की सुविधा मिलने जा रही है.
  • जियो गीगाफाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से 8,499 रुपये तक हैं. 699 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी.
  • 8,499 रुपये वाले प्लान में 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी. गोल्ड और इससे ऊपर वाले प्लान में टेलिविजन मिलेगा.
  • गोल्ड प्लान का मंथली रेंटल 1,299 रुपये है. डायमंड प्लान का मंथली रेंटल 2,499 रुपये है.
  • प्लैटिनम प्लान का मंथली रेंटल 3,999 रुपये है. जबकि सबसे महंगा प्लान टाइटैनियम है.
  • इस प्लान का मंथली रेंटल 8,999 रुपये है. इन सभी प्लान में कस्टमर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा.

699 रुपये वाले प्लान में इतना कुछ

जियो का शुरुआती प्लान Bronze है. इसमें यूजर्स को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) मिलेगा. इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे.

849 रुपये वाले प्लान 

  • 849 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिलेगा.
  • प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे.
  • 1,299 रुपये वाले प्लान में फ्री मिलेगा TV
  • जियो के 1,299 रुपये वाले गोल्ड प्लान में यूजर्स को 250 mbps की स्पीड मिलेगी. प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड (500GB+250GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा.
  • यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा.

15 अगस्त से शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि जियो गीगाफाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुका है. जो भी ग्राहक इस सर्विस को लेना चाहते हैं, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com या फिर My Jio App से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.