logo-image

Insurance Policy लेने से पहले जानें इस नई पॉलिसी के बारे में, Tax के साथ पैसे भी बचाएं

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने नवजीवन (Navjeevan Insurance Plan) नाम से एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है.

Updated on: 28 Mar 2019, 06:25 PM

नई दिल्ली:

जीवन बीमा (Life Insurance) खरीदना चाह रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि कौन सा प्लान खरीदें तो परेशान मत होइए. हम आज आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insuerance Corporation-LIC) की एक नई स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. LIC ने नवजीवन (Navjeevan Insurance Plan) नाम से एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने नवजीवन (Navjeevan Insurance Plan) नाम से एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस प्लान होगा.

यह भी पढ़ें: SBI अगले 10 दिनों में 6,169 करोड़ की एनपीए परिसंपत्ति की करेगा नीलामी

तो आइये जानते हैं क्या खास है इस प्लान में.

नवजीवन इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (Features of Navjeevan Insurance Plan)

  • इसके साथ खास तौर पर प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग का फीचर भी जुड़ा हुआ है.
  • नए प्लान में पॉलिसी होल्डर को सिंगल प्रीमियम पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा 5 साल तक भी प्रीमियम भरा जा सकता है.
  • 3 म‍हीने के बच्चे के लिए भी ले सकते हैं पॉलिसी - इस इंश्योरेंस प्लान को 3 महीने के बच्चे से लेकर 65 साल की उम्र वाले व्यक्ति के लिए खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जानें कैसी है ब्रिटेन की वो जेल, जिसमें कटी नीरव मोदी की होली

  • इस प्लान में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए रिस्क सम एश्योर्ड चुनने का भी विकल्प होगा.
  • मिनिमम सम एश्योर्ड (Minimum Sum Assured) - वहीं नवजीवन इंश्योरेंस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रुपए का बीमा होगा और अधिकतम बीमा कराने की कोई लिमिट नहीं है.
  • 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए लिमिटेड प्रीमियम में 2 विकल्प मिलेंगे.
  • इसमें वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना सम एश्योर्ड और दूसरे विकल्प में वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना सम एश्योर्ड का विकल्प होगा.
  • पॉलिसी टर्म - नवजीवन इंश्योरेंस प्लान में LIC एक्सीडेंटल डेथ (Accidental death) और डिसएबिलिटी राइडर (Disability Income Rider) का विकल्प भी उपलब्ध है.
  • इस पॉलिसी का टर्म 10 से 18 साल रहेगा.

यह भी पढ़ें: RBI का बड़ा कदम, मुक्त बाजार संचालन के जरिए डालेगा 12500 करोड़ रुपये की स्‍थायी तरलता

  • सिंगल प्रीमियम पॉलिसी को अधिकतम 44 साल की उम्र तक खरीदा जा सकता है. वहीं लिमिटेड प्रीमियम पॉलिसी को अधिकतम 60 साल की उम्र तक खरीदा जा सकता है.
  • नवजीवन इंश्योरेंस के सिंगल प्रीमियम प्लान में मैच्युरिटी की अधिकतम उम्र 62 साल है. लिमिटेड इंश्योरेंस प्लान में ये 75 साल है.
  • इनकम टैक्स की बचत भी - इस नए इंश्योरेंस पॉलिसी में इनकम टैक्स की बचत भी होगी और इस पॉलिसी पर आप लोन भी अप्लाई कर पाएंगे.
  • LIC की ऑफिशियल वेबसाइट ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं पॉलिसी.