logo-image

स्टेट बैंक (State Bank of India) ने जमा दरों में की भारी कटौती, एमसीएलआर भी मामूली घटाया

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत तक कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की.

Updated on: 08 Nov 2019, 02:53 PM

मुंबई:

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत तक कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की. इसके साथ ही बैंक ने जमा रकम की ब्याज दरों में 0.15-0.75 तक की भारी कटौती की है. नई दरें 10 नवंबर से लागू होंगी. बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती है. स्टेट बैंक ने बयान में कहा कि इस कटौती के साथ एक साल के ऋण का एमसीएलआर कम होकर 8 प्रतिशत पर आ जाएगा.

बैंक ने सावधि जमा पर भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. उसने 1 साल से 2 साल तक की अवधि वाले खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है.

वहीं , सभी परिपक्वता अवधि की थोक सावधि जमा के लिए ब्याज दरों में 0.30 से 0.75 प्रतिशत तक की कटौती की गई है.