logo-image

बिजनेस शुरू करने के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) कैसे लें, जानें इसे पाने का पूरा तरीका

बिजनेस के लिए आप पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं. इसके लिए NBFCs से आसानी से लोन मिलता है. किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. अपने क्रेडिट स्कोर, हिस्ट्री के मुताबिक लोन लिया जा सकता है.

Updated on: 01 Nov 2019, 12:03 PM

नई दिल्ली:

पर्सनल लोन (Personal Loan): आप बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं लेकिन बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है. या आपका बिजनेस है और आप उसे बढ़ाना चाहतें हैं या फिर बिजनेस की कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक लोन (Bank Loan) नहीं दे रहा है. ऐसी स्थिति में क्या करें. कहां जाएं. आपके पास विकल्प क्या हैं. अगर आप भी इन्हीं सवालों के जवाब तलाश रहे हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि लोन लेने के क्या तरीके हैं. आपके पास क्या विकल्प हैं और आप उनका कितना फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: काम की खबर: SBI ने ग्राहकों को दिया ये बड़ा झटका, साथ ही आज से बदल गए कई नियम

बिजनेस के लिए पर्सनल लोन कैसे मिलेगा लोन? - How To Get A Personal Loan For Business
बिजनेस के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके लिए NBFCs से आसानी से लोन मिलता है. किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. अपने क्रेडिट स्कोर, हिस्ट्री के मुताबिक लोन लिया जा सकता है. बिजनेस की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के मुताबिक भी लोन मिलता है. इसके अलावा पहली बार बिजनेस करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही पहले से बिजनेस करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. बिजनेस शुरू करने या बढ़ाने के लिए भी लोन मिलता है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना के जरिए 11.5 करोड़ किसान परिवार से होगा सीधा संपर्क

नए बिजनेस के लिए पर्सनल लोन - Personal Loan For New Business

  • स्टार्ट अप्स को बैंक से लोन आसानी से नहीं मिलता
  • स्टार्ट अप्स को बैंक सिर्फ आइडिया पर लोन नहीं देते
  • बैंक लोन देने से पहले कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हैं
  • बैंक लोन देने से पहले देखते हैं कि आप लोन चुका पाएंगे या नहीं
  • बैंक मानते हैं कि स्टार्ट अप्स को लोन देने में ज्यादा जोखिम
  • बिजनेस शुरू करने के लिए पर्सनल लोन अच्छा विकल्प
  • बैंक से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • न्यू एज NBFCs से भी पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • बिना ज्यादा कागजी कार्रवाई न्यू एज NBFCs लोन देती हैं
  • NBFCs से प्री अप्रूव्ड लोन भी ले सकते हैं

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में आज मजबूती के साथ कारोबार की संभावना, जानें जानकारों की राय

कहां से ले सकते हैं लोन? - Where can you take a loan?

  • किसी भी बैंक से ले सकते हैं पर्सनल लोन
  • माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से भी ले सकते हैं लोन
  • NBFCs भी देती हैं बिजनेस के लिए पर्सनल लोन
  • न्यू एज डिजिटल बैंकिंग कंपनियां भी देती हैं लोन

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 1 Nov 2019: 2 दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, चेक करें नए रेट

लोन के रकम की है अहम भूमिका

  • बिजनेस लोन में बड़ी रकम मिलती है
  • रकम पूरी न पड़े तो पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • बिजनेस लोन लेने के लिए कई दस्तावेज देने पड़ते हैं
  • टैक्स, सर्विट टैक्स की जानकारी देनी होती है
  • बिजनेस मॉडल वगैरह की भी जानकारी देनी पड़ती है
  • पर्सनल लोन में इन सब चीजों की जरूरत नहीं
  • जरूरत के मुताबिक इस रकम को इस्तेमाल कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) और निवेश (Investment) में क्या अंतर है, आपको ये जरूर पता होना चाहिए

ब्याज दर, रीपेमेंट के विकल्प - Interest Rate, Repayment Options
सामान्तया 16-30 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर लोन मिलता है. बिजनेस की मौजूदा स्थिति के मुताबिक और छोटी, लंबी अवधि के लिए लोन मिलता है. लोन के लिए छोटी अवधि के लिए बिजनेस की मौजूदा स्थिति देखी जाती है. लंबी अवधि के लिए लोन आपकी संपत्ति के मुताबिक मिलता है. इसमें सुविधा के मुताबिक लोन रीपेमेंट का विकल्प भी है.