logo-image

LIC की इस पॉलिसी में 90 दिन का बच्चा भी है कवर, जानें खासियत

LIC के नवजीवन (Navjeevan Insurance Plan) पॉलिसी में कई खास बातें हैं. ये प्लान नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.

Updated on: 27 Jul 2019, 08:39 AM

नई दिल्ली:

आज के समय में जीवन बीमा (Life Insurance) सभी के लिए बेहद जरूरी हो गया है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insuerance Corporation-LIC) की एक नई स्कीम के बारे में बता रहे हैं. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के नवजीवन (Navjeevan Insurance Plan) पॉलिसी में कई खास बातें हैं. ये प्लान नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. आइये इसकी विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: वैश्विक अर्थव्यवस्था में तनावपूर्ण माहौल से समाधान निकालने में मुश्किल, RBI गवर्नर का बयान

नवजीवन इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (Features of Navjeevan Insurance Plan)

  • प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग का फीचर भी जुड़ा हुआ है
  • सिंगल प्रीमियम पेमेंट की सुविधा, 5 साल तक भी प्रीमियम भर सकते हैं
  • 3 म‍हीने के बच्चे के लिए भी ले सकते हैं पॉलिसी
  • 65 साल की उम्र वाले व्यक्ति के लिए खरीदा जा सकता है
  • इस पॉलिसी के जरिए आप आयकर भी बचा सकते हैं

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: 3 दिन से घट रहा है पेट्रोल का रेट, डीजल का दाम स्थिर, जानें नए रेट

मिनिमम सम एश्योर्ड (Minimum Sum Assured)

  • पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रुपये का बीमा होगा, अधिकतम बीमा कराने की कोई लिमिट नहीं है
  • 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए रिस्क सम एश्योर्ड चुनने का विकल्प
  • 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए लिमिटेड प्रीमियम में 2 विकल्प
  • वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना सम एश्योर्ड
  • दूसरे विकल्प में वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना सम एश्योर्ड का विकल्प

यह भी पढ़ें: 121 करोड़ रुपये है इस व्यक्ति की सैलरी, मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा है पैकेज

क्या है पॉलिसी टर्म

  • एक्सीडेंटल डेथ और डिसएबिलिटी राइडर का विकल्प उपलब्ध
  • इस पॉलिसी का टर्म 10 से 18 साल रहेगा.
  • सिंगल प्रीमियम पॉलिसी को अधिकतम 44 साल की उम्र तक खरीदा जा सकता है
  • लिमिटेड प्रीमियम पॉलिसी को अधिकतम 60 साल की उम्र तक खरीदा जा सकता है
  • सिंगल प्रीमियम प्लान में मैच्युरिटी की अधिकतम उम्र 62 साल, लिमिटेड इंश्योरेंस प्लान में ये 75 साल है

यह भी पढ़ें: Q1 Results: मुनाफे में लौटा पंजाब नेशनल बैंक, बजाज ऑटो का लाभ 3 फीसदी घटा

पॉलिसी कैसे खरीदें
LIC के नवजीवन इश्योरेंस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से खरीदा जा सकता है. https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/login.do पर जाकर इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है.