logo-image

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में करने जा रहे हैं निवेश तो इन गलतियों से रहें दूर

निवेशकों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए बाजार के हर उतार-चढ़ाव में मौका तलाशना चाहिए. शेयर मार्केट में गिरावट पर निवेश जारी रखने पर लॉन्ग टर्म में मोटा मुनाफा होने की संभावना है.

Updated on: 19 Jul 2019, 08:27 AM

highlights

  • शेयर बाजार में हर उतार-चढ़ाव में SIP जारी रखना पहला लक्ष्य 
  • वित्तीय लक्ष्य तय करने के बाद निवेश करना फायदेमंद
  • 1 महीने में अलग-अलग तारीख पर SIP से जोखिम कम रहता है

नई दिल्ली:

अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. निवेश से पहले इन बातों को ध्यान में रखने पर भविष्य में होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने में आप कामयाब हो जाएंगे. हमारी इस रिपोर्ट में उन्हीं गलतियों को पहचानने की कोशिश की गई है. आप इन गलतियों को समय रहते सुधार कर अपना पोर्टफोलियो शानदार बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Investment Funda: कैसे चुनें म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के ऑप्शन

बाजार गिरने पर SIP बंद नहीं करें - Do not close SIP if market falls

  • निवेश बंद करने से SIP का मकसद पूरा नहीं होगा
  • गिरावट में निवेश जारी रखने से एवरेजिंग में मदद
  • बाजार की गिरावट पर ज्यादा यूनिट खरीदने का मौका
  • शेयर बाजार की हालत सुधरने पर फायदा मिलेगा
  • बाजार में हर दौर में SIP जारी रखना पहला लक्ष्य

यह भी पढ़ें: Investment: टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) क्या है. इससे कैसे बचा सकते हैं टैक्स, जानिए पूरा गणित

लक्ष्य के साथ SIP करें - Set Goal For SIP

  • वित्तीय लक्ष्य के साथ निवेश करना फायदेमंद
  • लक्ष्य नहीं होने पर आधे-अधूरे तरीके से निवेश होता है
  • लक्ष्य नहीं होने पर भविष्य में फंड की कमी संभव
  • लक्ष्य प्राथमिकता के आधार पर तय करें
  • लक्ष्य हासिल करने के लिए समयसीमा सुनिश्चित करें

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: निवेश के ये तरीके अपनाएंगे तो बन जाएंगे करोड़पति

मंथली निवेश को टुकड़ों में बांटें - Split Monthly Investment

  • SIP के लिए अलग-अलग तारीख रखें
  • टुकड़ों में बांटने से बैंक अकाउंट में कैश रहेगा
  • अलग-अलग तारीख पर SIP से जोखिम कम रहता है
  • SIP में सालाना निवेश को बढ़ाएं
  • आय बढ़ने के साथ निवेश की रकम भी बढ़ाएं
  • अतिरिक्त सेविंग को दूसरे मौजूदा SIP में लगाएं

यह भी पढ़ें: ये है घर बैठे MF में investment का तरीका, 1000 रु महीना बन सकता है 1 करोड़ रु

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)