logo-image

मार्च 2019 में ही मोदी सरकार के कार्यकाल में 8 लाख से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार, EPFO ने जारी किया आंकड़ा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च में 8.14 लाख नए लोगों को नौकरियां मिली हैं, जबकि फरवरी में 7.88 लाख नए लोगों को नौकरियां मिली थीं.

Updated on: 22 May 2019, 11:13 AM

highlights

  • मार्च के दौरान 8.14 लाख नए लोगों को नौकरियां मिली हैं: EPFO
  • फरवरी के दौरान 7.88 लाख नए लोगों को नौकरियां मिली थीं
  • वित्त वर्ष 2018-19 में 67.59 लाख नए रोजगार के अवसर बने 

नई दिल्ली:

EPFO: इस साल मार्च 2019 में संगठित क्षेत्र में नई नौकरियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च में 8.14 लाख नए लोगों को नौकरियां मिली हैं, जबकि फरवरी में 7.88 लाख नए लोगों को नौकरियां मिली थीं. वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 67.59 लाख नए रोजगार के अवसर बने हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की इस योजना का ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर, पढ़ें पूरी खबर

22-25 वर्ष उम्र वालों के लिए 2.25 लाख नई नौकरियां सृजित हुईं
EPFO के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2019 में सबसे अधिक नौकरियां 22 से 25 वर्ष के आयु के लोगों को मिली हैं. मार्च के दौरान इस वर्ग के लोगों के लिए 2.25 लाख रोजगार के अवसर बने हैं. वहीं 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग में 2.14 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. वित्त वर्ष 2018-19 में जनवरी में सबसे ज्यादा नई नौकरियां सृजित हुई हैं. जनवरी में 8.31 लाख नई नौकरियों का सृजन हुआ है, जबकि पिछले महीने जारी प्रारंभिक अनुमान में यह आंकड़ा 8.94 लाख बताया गया था. आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान ईपीएफओ (EPFO) में कुल 15.52 लाख नए सदस्य जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: चुनाव नतीजों के 1 दिन पहले पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Lok Sabha Election Results 2019 से जुड़ी सबसे विश्वसनीय और तेज जानकारी के लिए जुड़े रहिए News State के साथ- Click Here

EPFO ने नौकरियों के आंकड़ों में किए थे संशोधन

EPFO ने अप्रैल 2019 में जारी नौकरियों के आंकड़ों में मार्च 2018 के आंकड़ों में संशोधन किया था. इसमें नौकरियों के अवसरों में 55,934 की कमी दिखाई गई है. इस कमी के बारे में ईपीएफओ ने कहा कि मार्च के आंकड़े नकारात्मक इसलिए हैं कि माह के दौरान काफी सदस्य इससे बाहर हो गए हैं.

General Election Results 2019 से जुड़ी सारी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए News State के साथ.