logo-image

DDA Housing Scheme 2019: सैंपल फ्लैट देखने के लिए मेट्रो स्टेशन से शटल सेवा

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की इस स्कीम के तहत 18,000 फ्लैट बेचे जाने हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 मई है. फ्लैट्स को HIG, MIG, LIG और EWS की कैटेगरी में बांटा गया है

Updated on: 14 Apr 2019, 07:17 AM

नई दिल्ली:

DDA Housing Scheme 2019 के अंतर्गत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में लोगों के देखने के लिए सैंपल फ्लैट्स मौजूद हैं. सैंपल फ्लैट्स को देखने के लिए मेट्रो स्टेशन से शटल सेवा भी शुरू की गई है. इन फ्लैट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 मार्च से शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 मई है. डीडीए की इस स्कीम के तहत 18,000 फ्लैट बेचे जाने हैं. इन्हें चार कैटिगरी में बांटा गया है- HIG, MIG, LIG और EWS. HIG के 450 फ्लैट, MIG 1,550 फ्लैट, LIG 8,300 फ्लैट और EWS कैटेगरी के 7,700 फ्लैट बेचे जाने हैं.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 18,000 फ्लैट्स के लिए करें आवेदन

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) के मुताबिक डीडीए के सभी कैटिगरी के सैंपल फ्लैट उपलब्ध हैं. लोग शनिवार और रविवार समेत किसी भी दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच आकर फ्लैट देख सकते हैं. डीडीए ने फ्लैट के सैंपल देखने के लिए शटल बस का भी इंतजाम किया है. शनिवार, रविवार और अन्य छुट्टी के दिन जहांगीर मेट्रो स्टेशन से नरेला तक इसकी सेवा उपलब्ध है.

गौरतलब है कि डीडीए की इस स्कीम के लॉन्च होने के एक घंटे बाद ही करीब 3 लाख आवेदन आ गए थे. DDA की यह स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से भी जुड़ी हुई है. इन फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए DDA ने 13 बैंकों को निर्धारित किया है. DDA ने आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतने को कहा है. इस स्कीम में EWS कैटेगरी के लिए 25,000 रुपये, LIG के लिए 1 लाख रुपये और MIG/HIG के लिए 2 लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई