logo-image

दो दिन में यस बैंक (Yes Bank) का शेयर करीब 27 फीसदी लुढ़का, जानें क्यों आई गिरावट

एरविन सिंह ब्रैच और एसपीजीपी होल्डिंग्स की 1.2 अबर डॉलर की पेशकश को लेकर यस बैंक प्रबंधन में असमंजस की स्थिति की वजह से बुधवार को यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई.

Updated on: 11 Dec 2019, 02:10 PM

नई दिल्ली:

एरविन सिंह ब्रैच और एसपीजीपी होल्डिंग्स की 1.2 अबर डॉलर की पेशकश को लेकर यस बैंक प्रबंधन में असमंजस की स्थिति की वजह से बुधवार को यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते दो दिन में यस बैंक के शेयर में करीब 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को यस बैंक ने जानकारी दी थी कि बैंक साइटेक्स होल्डिंग्स और साइटेक्स इन्वेस्टमेंट ग्रुप की 50 करोड़ डॉलर की पेशकश पर विचार करने को लेकर इच्छुक है. बता दें कि यस बैंक 2 अरब डॉलर का निवेश जुटाने को लेकर कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: अफगानी प्याज ने कीमतों की तेजी पर लगाया ब्रेक, थोक दाम 15 रुपये तक लुढ़के

बुधवार को 16 फीसदी लुढ़क गया शेयर
बुधवार को यस बैंक के शेयर में दोपहर करीब 2 बजे के आस-पास 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल यस बैंक का शेयर (Yes Bank Price) 42.40 रुपये के आस-पास चल रहा है. इंट्राडे में यस बैंक ने 49.40 रुपये की ऊंचाई को छू लिया था, जबकि नीचे में भाव ने 40.75 रुपये का स्तर छू लिया था.

यह भी पढ़ें: ELSS फंड में निवेश के साथ टैक्स भी बचा सकती हैं कामकाजी महिलाएं, यहां जानें कैसे

मंगलवार को भी भाव करीब 11 फीसदी गिरा
मंगलवार को भी शेयर मार्केट में यस बैंक के शेयर में करीब 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. मंगलवार को BSE पर यस बैंक के शेयर में 10.05 फीसदी और NSE पर 10.40 की गिरावट दर्ज की गई थी. मंगलवार को यस बैंक का शेयर 50.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में की इतनी कटौती, आम लोगों को होगा बड़ा फायदा

हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 45 अंक की तेजी के साथ 40,285.20 पर खुला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,487.43 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 11,867.35 पर खुला. पिछले सत्र में निफ्टी 11,856.80 पर बंद हुआ था.