logo-image

साप्ताहिक समीक्षा (Weekly Sensex Outlook 30 Sep-4 Oct): बिकवाली के दबाव में करीब 3 फीसदी टूट गया सेंसेक्स

साप्ताहिक समीक्षा (Weekly Sensex Outlook): सेंसेक्स (Sensex Today) पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन तीन फीसदी लुढ़क कर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ.

Updated on: 05 Oct 2019, 03:44 PM

नई दिल्ली:

Weekly Sensex Outlook-RBI Credit Policy: बिकवाली के भारी दबाव में इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (weekly share market report) में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स (Sensex Today) पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन तीन फीसदी लुढ़क कर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) भी तकरीबन तीन फीसदी टूटा और 11,200 के नीचे आ गया.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 5th October: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग को लेकर किया बड़ा फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI) द्वारा क्रेडिट पॉलिसी (RBI Credit Policy) में प्रमुख ब्याज दर यानि रेपो रेट में लगातार पांचवीं बार कटौती करने से भी घरेलू शेयर बाजार को इस सप्ताह सहारा नहीं मिला और बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा, बल्कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे आने के बाद बाजार (Sensex Today) में गिरावट और बढ़ गई. दरअसल, आरबीआई द्वारा चालू वित्त वर्ष में देश के आर्थिक विकास दर अनुमान में कटौती किए जाने से निवेशकों का मनोबल टूटा जिससे बाजार की प्रतिक्रिया उत्साहपूर्ण नहीं रही.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Price Today 5th Oct: आम आदमी को राहत, 3 दिन से सस्ता हो रहा है पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है भाव

शुक्रवार को BSE करीब 1 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ
बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई (BSE) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,149.26 अंकों यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 37,673.31 पर बंद हुआ और निफ्टी 337.65 अंकों यानी 2.93 फीसदी लुढ़क कर 11,174.75 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह से 552.20 अंकों यानी 3.87 फीसदी की गिरावट के साथ 13,713.79 पर रुका, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 523.27 अंकों यानी 3.92 फीसदी लुढ़ककर 12,808.66 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: SBI के 42 करोड़ ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतनी कम हो गई होम लोन (Home Loan) की EMI

कारोबारी सप्ताह की शुरुआत से ही घरेलू बाजार में कारोबारी मंदी का रुझान बना रहा और सोमवार को सेंसेक्स 155.24 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 38,667.33 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 35.15 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 11,477.25 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया, लगातार पांचवी बार घटाई दरें

अगले दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 361.92 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 38305.41 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 114.55 अंकों यानी एक फीसदी फिसलकर 11,359.90 पर रुका. दो अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहा. विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से गुरुवार को भी घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा. सेंसेक्स 198.54 अंकों यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 38,106.87 पर बंद हुआ. निफ्टी 46.80 अंकों यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 11,313.10 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: RBI ने आम लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान, 24 घंटे इस्तेमाल कर पाएंगे NEFT

कारोबारी सत्र के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 433.56 अंकों यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 37,673.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 139.25 अंकों यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,174.75 पर बंद हुआ. आरबीआई ने वाणिज्यिक बैंकों के लिए रेपो (अल्पावधि ऋण) दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर उसे 5.40 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है, लेकिन केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2019.20 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर का अनुमान शुक्रवार को 6.9 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है.