logo-image

Stock Market Update: बुधवार को भारतीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 299.67 अंकों की तेजी के साथ 36,273.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 78.85 अंकों की मजबूती के साथ 10,914.15 पर कारोबार करते देखे गए

Updated on: 27 Feb 2019, 11:15 AM

मुंबई:

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 299.67 अंकों की तेजी के साथ 36,273.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 78.85 अंकों की मजबूती के साथ 10,914.15 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 165.12 अंकों की मजबूती के साथ 36,138.83 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,881.20 पर खुला.

यह भी पढ़ें: अडाणी ग्रुप को मिला पांच एयरपोर्ट को चलाने का ठेका

10:59 तक NSE पर सनफार्मा 3.33 फीसदी बढ़त के साथ 450.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि विप्रो 2.32 फीसदी के गिरावट के साथ 378.65 पर कारोबार कर रहा था. जबकि BSE पर टाटा स्टील लिमिटेड 4.50 फीसदी के बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. जबकि मैक्स इंडिया का शेयर 8.20 फीसदी की गिरावट के साथ 74.30 के स्तरों पर कारोबार करता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: #surgicalstrike2 : पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 363 अंक गिरा

बता दें कि कल भारतीय वायु सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और पाकिस्तान में बम गिराकर लौटने के दावों की खबरें सामने आने के बाद देश के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है. शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 363.89 अंकों की गिरावट के साथ 35,849.49 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 113.35 अंकों की कमजोरी के साथ 10,766.75 पर कारोबार करते देखे गए थे.

यह भी देखें -