logo-image

अमेरिका ने चीन के उत्पादों को लेकर किया बड़ा फैसला, भारत पर भी पड़ सकता है असर

अमेरिका ने चीन के सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है. फिलहाल चीन के सामानों पर 10 फीसदी ड्यूटी है. इंपोर्ट ड्यूटी में किया गया बदलाव 10 मई से लागू होगा.

Updated on: 09 May 2019, 08:13 AM

highlights

  • अमेरिका ने इंपोर्ट ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 25% की
  • बढ़ाई गई इंपोर्ट ड्यूटी 10 मई से लागू होगी
  • 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई

नई दिल्ली:

अमेरिकी (US) ने चीन के 200 अरब डॉलर के प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दिया है. अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने चीन के सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है. अभी चीन के सामानों पर 10 फीसदी ड्यूटी है. जानकारी के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी में किया गया बदलाव 10 मई से लागू होगा.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, घर से निकल रहे हैं तो जान लें आज का रेट

जानकारों के मुताबिक अमेरिका के द्वारा लिया गया यह फैसला दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के लिए खराब है. उनका मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए चीन अपने सामानों की बिक्री के लिए भारत की ओर नई संभावनाएं तलाशने की कोशिश कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Gold Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर बिका 23,000 किलो सोना, बिक्री में 21 फीसदी का उछाल

इंपोर्ट ड्यूटी की खबर से शेयर बाजारों में आई थी गिरावट
चीन के सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की ट्रंप की धमकी के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि शेयर बाजार में गिरावट अभी भी जारी है. जानकार लॉन्ग टर्म में अमेरिका द्वारा लिये गए इस फैसले से भारत को फायदा मिलने की संभावना जता रहे हैं.