logo-image

पाकिस्तान की इन 10 चीजों को भारत में किया जाता है खूब पसंद, जानें क्या है

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर भारत के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने संबंधी जो धमकी दी है, उससे कंगाल पाकिस्तान के निर्यात पर खासा प्रभाव पड़ सकता है.

Updated on: 07 Aug 2019, 10:49 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की वो दस चीजें हैं जो भारत आती है. ऐसे सामानों में ताजे फल, सीमेंट और चमड़े के सामान शामिल हैं, जो ना सिर्फ बड़े पैमाने में सीमा पार से यहां आते हैं, बल्कि खूब पंसद भी किए जाते हैं. हालांकि, जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर भारत के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने संबंधी जो धमकी दी है, उससे कंगाल पाकिस्तान के निर्यात पर खासा प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की बौखलाहट नहीं हो रही कम, जम्मू-कश्मीर को लेकर अब उठाएगा ये कदम

आप ये जानना चाहते होंगे कि आखिर कौन से वो दस सामान हैं, जो पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत आते हैं और यहां खूब बिकते हैं. आप ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान से भारत में आयात 2016-17 की तुलना में 2017-18 में बढ़ गया था. अगर पहले कंगाल पाकिस्तान भारत में 455.5 बिलियन डॉलर का आयात करता था तो 2017-18 में ये बढ़कर 488.5 मिलियन डॉलर हो गया है.

ताजे फल किए जाते हैं पसंद

पाकिस्तान से 2017 में बड़े पैमाने पर फल भारत आए. इसमें ड्राइफ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल थे. पाकिस्तान के इन ताजे फलों का एक बड़ा बाजार भारत में है. यहां तक पाकिस्तान का आम भी भारत में खूब पसंद किया जाता है. आंकड़े बताते हैं कि 2017 में 89.62 मिलियन डॉलर यानि 63 करोड़ के फल भारत ने खरीदे थे. पाकिस्तान से आने वाले फल आमतौर पर पहले कश्मीर या फिर दिल्ली की फल मंडी में आते हैं.

व्रत का सेंधा नमक और सीमेंट की मांग

दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का नमक, सल्फर, पत्थर, चूना और सीमेंट भारत में खूब बिकता है. भारत में लोकप्रिय सीमेंट पाकिस्तान में ही बनता है. वहीं, व्रत में इस्तेमाल किया जाने वाला सारा सेंधा नमक भी पड़ोसी देश से भेजा जाता है. साथ ही सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी पाकिस्तान से ही आती है. तीसरे नंबर पर चमड़े के सामानों का नंबर है.

मेडिकल के ये उपकरण भी आते हैं

ये जानकार आपको हैरानी हो सकती है लेकिन पाकिस्तान हमें पेट्रोलियम उत्पाद और तेल भी भेजता है. हमारे देश में इस्तेमाल होने वाले चश्मों में भी बड़ी मात्रा में आप्टिकल्स पाकिस्तान से आते हैं. बहुत से मेडिकल उपकरण भी हम वहां से मंगाते हैं.

कॉटन की गांठ और तांबा

छठे नंबर पर पाकिस्तान बड़े पैमाने पर हमें कॉटन का निर्यात करता है. सातवें पायदान पर इस्पात और स्टील का नंबर है. जिस तांबे का हम इस्तेमाल करते हैं, वो भी खासी मात्रा में पाकिस्तान से ही आता है. नौवें नंबर पर गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भारत पाकिस्तान से मंगाता है. अब ये भी देख लें कि इस पायदान में दसवें नंबर पर क्या है. इस पायदान पर चीनी से बनने वाली कंफैक्शनरी संबंधी चीजें हैं.

ये पाकिस्तानी ब्रांड्स भारत में काफी लोकप्रिय

आपको ये भी जानना जरूरी है कि पाकिस्तान के कौन से ब्रांड्स भारत में खूब पसंद किए जाते हैं. ये ब्रांड्स कश्मीर में तो धडल्ले से मिलते ही हैं. साथ ही उत्तर भारत में भी ये लोकप्रिय हैं. पाकिस्तान का एंब्राडयरी और कॉटन फैब्रिक ब्रांड बेरीजी के दो स्टोर दिल्ली में हैं. साथ ही जुनैद जमशेद भारत में पसंद किया जाता है. यही नहीं लाहौर के कुर्ते, पेशावरी चप्पलें भी दिल्ली में बिकती हैं और इन्हें पसंद करने वाले भी कम नहीं हैं.