logo-image

शेयर बाजार में भारी उछाल, 500 अंक बढ़कर खुला सेंसेक्‍स

रुपए में मजबूती के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. खुलते ही सेंसेक्‍स 500 अंक ऊपर चला गया.

Updated on: 12 Oct 2018, 09:59 AM

मुम्‍बई:

रुपए में मजबूती के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. खुलने के बाद एक समय यह 500 अंक की उछाल के साथ 34,511.64 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 163.9 प्वाइंट्स चढ़कर 10,398.55 के स्तर पर पहुंचा.

मजबूती कायम
10 बजे के आसपास BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 487 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,489 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 159 अंक यानि 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 10,394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें : SBI ने बदले नोट जमा करने के नियम, जान लें फायदा रहेगा

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एमएंडएम, RIL, यस बैंक, मारुति, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी में तेजी है. वहीं टीसीएस और इंफोसिस में गिरावट है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है.