logo-image

Stock Market Live : अच्‍छी तेजी के साथ खुले Sensex और Nifty

Stock Market Live : एशियाई बाजारों में तेजी और रुपये की मजबूती के चलते सोमवार को शेयर बाजार (share market) तेजी के साथ खुले.

Updated on: 31 Dec 2018, 10:08 AM

मुंबई:

Stock Market Live : एशियाई बाजारों में तेजी और रुपये की मजबूती के चलते सोमवार को शेयर बाजार (share market) तेजी के साथ खुले. आज बैंक और फार्मा शेयरों में अच्‍छी तेजी के चलते निफ्टी सुबह ही 10900 के पार निकल गया. वहीं सेंसेक्स भी 200 अंक मजबूत होकर 36285 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 69.80 प्रति डॉलर पर खुला.

बढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
शेयर बाजार (share market) में टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती एयरटेल, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा में सुबह से ही तेजी रही वहीं ONGC, कोटक बैंक, पावरग्रिड और HDFC में गिरावट दिखी है.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : जानिए किन शेयरों ने डुबाया आपका पैसा, 1 लाख रह एक 40 हजार

एशियाई बाजारों में तेजी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है. निक्केई 225 को छोड़कर सभी एक्सचेंज में तेजी है. निक्केई 225 में 0.31 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेड टाइम्स में 0.45 फीसदी तेजी है, जबकि हैंगशैंग में 1.27 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.89 फीसदी और कोस्पी में 0.62 फीसदी तेजी है. सेट कंपोजिट में 1 फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.06 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.44 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.01 फीसदी तेजी दिख रही है.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : जानें Sensex और Nifty की बड़ी गिरावटें, बनाएं आगे की रणनीति

रुपये में 14 पैसे मजबूती
सोमवार के कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 69.80 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.94 के भाव पर बंद हुआ था. दुनियाभर में क्रूड में नरमी की वजह से डॉलर की डिमांड में कमी आने से रुपये को सपोर्ट मिला है. वहीं बैंक और एक्सपोर्टर्स द्वारा भी अमेरिकी करंसी की बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ है.