logo-image

IT शेयरों में गिरावट से Sensex दबाव में, 300 अंक से ज्‍यादा टूटा

शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. आज सेंसेक्‍स 100 अंक कमजोर होकर खुला और बाद में गिरावट और बढ़ गई.

Updated on: 21 Nov 2018, 10:49 AM

मुंबई:

शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. आज सेंसेक्‍स 100 अंक कमजोर होकर खुला और बाद में गिरावट और बढ़ गई. 10 बजे के आसपास सेंसेक्‍स 300 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 35200 के नीचे कारोबार कर है. वहीं निफ्टी ने 80 अंकों की गिरावट के साथ 10600 का स्तर तोड़ दिया है.

IT स्टॉक्स में भारी गिरावट
निफ्टी के टॉप 5 लूजर्स में IT के शेयर शामिल हैं. इंफोसिस 3.64 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.31 फीसदी, TCS 3 फीसदी, एचसीएल टेक 2.69 फीसदी और विप्रो 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

और पढ़ें : घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्‍योरिटी


लाल निशान में ज्‍यादातर एशियाई बाजार
अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट से बुधवार को एशियाई बाजार भी अछूते नहीं रहे. ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. फिलहाल चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगशेंग में 0.49 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. जापान के निक्की में 0.70 फीसदी और साउथ कोरिया में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहां ऑस्ट्रेलियाई मार्केट एएसएक्स 200 लगभग 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें : ऐसे मिलता है Petrol Pump का लाइसेंस, होती है लाखों की कमाई

रुपया 6 दिन में 134 पैसे मजबूत
मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे चढ़कर 71.46 के भाव पर बंद हुआ. विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी निवेशकों द्वारा फंड इनफ्लो बढ़ने की वजह से रुपये में तेजी आई है. पिछले छह ट्रेडिंग सेशन में रुपया 134 पैसे चढ़ चुका है.