logo-image

Stock Market एक माह के हाई पर, सेंसेक्‍स 118 अंक बढ़ा

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए गुरुवार को शानदार रहा. आज सेंसेक्‍स (Sensex) 100 अंक से ज्‍यादा बढ़कर बंद हुआ और यह इसका लगभग एक महीने का हाई है.

Updated on: 15 Nov 2018, 04:15 PM

मुंबई:

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए गुरुवार को शानदार रहा. आज सेंसेक्‍स 100 अंक से ज्‍यादा बढ़कर बंद हुआ और यह इसका लगभग एक महीने का हाई है. आज सेंसेक्स 118.5 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 35,260 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 10,617 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं आज रुपए में भी मजबूती दिखी और यह 20 मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 72.11 रुपए के स्‍तर पर बंद हआ.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

खरीदारी का दिन

शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्‍छी खरीदारी वाला रहा. सेंसेक्‍स के अलावा अन्‍य इंडेक्‍स में भी खरीदारी दिखी है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आया है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि एनएसई के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

इन शेयरों में रही तेजी
अडानी पोर्ट्स में 4.19%, कोटक बैंक में 2.61%, एक्सिस बैंक में 2.11%, HDFC बैंक में 0.80 फीसदी की तेजी रही.