logo-image

होली पर आज बंद रहा शेयर बाजार, कल होगा हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन

कल तय समय पर खुलेंगे भारतीय शेयर बाजार.

Updated on: 21 Mar 2019, 09:50 AM

मुंबई:

Share Market Update on Holi: होली (Holi) पर्व का अवकाश होने के कारण आज (गुरुवार को) घरेलू शेयर बाजार (Share Market) बंद रहे. इसके बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में नियमित कारोबार चलेगा. इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और कारोबार के अंत में Bombay Stock Exchange (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 23.28 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 38,386.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,489.81 के ऊपरी स्तर और 38,316.21 के निचले स्तर को छुआ.

यह भी पढ़ें: Delhi NCR में डीजल 8 पैसे और पेट्रोल 7 पैसे सस्ता, जानें आज का नया रेट

हालांकि, National Stock Exchange (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 11.35 अंकों या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 11,521.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,556.1 के ऊपरी और 11,503.10 के निचले स्तर को छुआ.

यह भी पढ़ें: नीरव मोदी की गिरफ़्तारी बोली कांग्रेस, चुनाव जीतने के लिए वापस ला रही सरकार

बुधवार को मार्च डेरिवेटिव समाप्ति से पहले निरंतर विदेशी फंड प्रवाह पर बेंचमार्क सूचकांक सकारात्मक नोट पर खुले. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 80.70 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ शुरुआती सत्र में 38,444.17 पर कारोबार कर रहा था, लेकिन महज 23.28 अंकों की गिरावट के साथ 38,386.75 पर बंद हुआ. पिछले सात सत्रों में गेज को लगभग 1,500 अंक मिले थे.