logo-image

Sensex Open Today 20 March 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 300 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ा

Sensex Open Today 20 March 2020: शुक्रवार (20 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 172.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 28,460.82 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 20 Mar 2020, 09:35 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 20 March 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. शुक्रवार (20 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 172.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 28,460.82 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 8,284.45 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादी की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी, आज 22 पैसे बढ़कर खुला भाव

गुरुवार को 581 अंक गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स

सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र से 581 अंकों की गिरावट के साथ 28,288 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 205 अंक नीचे आकर 8,264 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने और चांदी में आज ट्रेडिंग से कैसे कमाएं मोटा पैसा, जानिए दिग्गज एक्सपर्ट्स की राय

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी

शुक्रवार (20 मार्च) को शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, HUL, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ रेड्डीज रैब्स और ब्रिटानिया में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC, ICICI बैंक, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फाइनेंस में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल का दाम स्थिर, जानिए आज के एकदम ताजा भाव

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)