logo-image

Closing Bell: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 2,476 प्वाइंट उछला, निफ्टी 8,750 के ऊपर

Closing Bell: मंगलवार (7 अप्रैल) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,476.26 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 30,067.21 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 07 Apr 2020, 03:44 PM

मुंबई:

Closing Bell 7 April 2020: मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. विदेशी बाजारों में आई तेजी को देखते हुए घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है. मंगलवार (7 अप्रैल) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,476.26 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 30,067.21 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 708.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,792.20 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: भारी कर्ज और कोरोना वायरस से जूझ रहे कंगाल पाकिस्तान को IMF ने दिया बड़ा झटका

शुरुआती कारोबार में 1,307.41 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,307.41 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,898.36 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 362.5 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,446.30 के भाव पर खुला था.

यह भी पढ़ें: मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का होगा एक्सपोर्ट, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

मंगलवार (7 अप्रैल) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ग्रासिम, डॉ रेड्डीड लैब्स, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, मारुति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, जी इंटरटेनमेंट, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, नेस्ले, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, सिप्ला, टाटा स्टील, यूपीएल और इंफोसिस तेजी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Crude Oil News: उत्पादन में कटौती की उम्मीद से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)