logo-image

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 465 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 464.77 अंकों की तेजी के साथ 36,318.33 पर और निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ.

Updated on: 15 Jan 2019, 07:36 PM

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 464.77 अंकों की तेजी के साथ 36,318.33 पर और निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.52 अंकों की तेजी के साथ 35,950.08 पर खुला और 464.77 अंकों या 1.30 फीसदी तेजी के साथ 36,318.33 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,349.31 के ऊपरी और 35,950.08 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (3.86 फीसदी), इंफोसिस (3.66 फीसदी), वेदांता (3.03 फीसदी), रिलायंस (3.02 फीसदी) और टीसीएस (2.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में -मारुति (0.72 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.23 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.03 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 88.02 अंकों की तेजी के साथ 15,190.17 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 102.28 अंकों की तेजी के साथ 14,638.42 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.95 अंकों की तेजी के साथ 10,777.55 पर खुला और 149.20 अंकों या 1.39 फीसदी तेजी के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,896.95 के ऊपरी और 10,777.55 के निचले स्तर को छुआ.

और पढ़ें: नए साल में पहली बार 71 से नीचे फिसला रुपया

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (3.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.75 फीसदी), ऊर्जा (2.54 फीसदी), रियल्टी (1.72 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.70 फीसदी) प्रमुख रहे.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,549 शेयरों में तेजी और 1,022 में गिरावट रही, जबकि 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.