logo-image

Sensex Today: शेयर बाजार गुलजार, 900 प्वाइंट से ज्यादा उछलकर सेंसेक्स बंद

Sensex Open Today 4th Feb 2020: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले जोरदार तेजी के साथ 40,178.74 पर खुला.

Updated on: 04 Feb 2020, 05:17 PM

नई दिल्ली:

Sensex Open Today 4th Feb 2020: मजबूत विदेशी संकेतों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार लिवाली से शेयर बाजार गुलजार रहा. बंबई शेयर का सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की लंबी छलांग से अपने बजट पूर्व स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में स्थिरता से निवेशकों ने राहत की सांस ली है. निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बाजार में जोरदार उछाल आया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 917.07 अंक या 2.30 प्रतिशत की छलांग के साथ 40,789.38 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने 40,818.94 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.75 अंक या 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,979.65 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे अधिक 7.97 प्रतिशत चढ़ गया. आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर बजाज आटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट रही. विश्लेषकों ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस को काबू किए जाने के प्रयासों तथा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.97 डॉलर प्रति बैरल पर था. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 71.22 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 4 Feb 2020: ज्यादातर जानकार जता रहे हैं सोने-चांदी में गिरावट की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुला बाजार
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले जोरदार तेजी के साथ 40,178.74 पर खुला और 40,382.51 तक उछला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला और 11,857.10 तक चढ़ा.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (4 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, ITC, HDFC बैंक, रिलायंस, ICICI बैंक, IOC, बजाज फिनसर्व, भारती इंफ्राटेल, वेदांता, जी इंटरटेनमेंट, HDFC, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, ONGC, SBI और टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, आयशर मोटर्स और भारती एयरटेल में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

महज डेढ़ घंटे में निवेशकों के 2 लाख करोड़ बने
कारोबार के शुरू के 90 मिनट में ही BSE की कंपनियों की बाजार पूंजी में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हो गई है. सोमवार को इनका मार्केट कैप 153.72 लाख करोड़ रुपये था, जबकि मंगवार को 10.45 बजे के आसपास इनकी बाजार पूंजी 155.72 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. (इनपुट एजेंसी)

यह भी पढ़ें: छोटे दिख रहे इन उपायों के जरिए की जा सकती है मोटी बचत, जानिए कैसे

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)