logo-image

Closing Bell: राहत पैकेज की आहट के बीच शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,862 प्वाइंट बढ़ा

Closing Bell: BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,861.75 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 28,535.78 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 25 Mar 2020, 03:52 PM

मुंबई:

Closing Bell: बुधवार यानि 25 मार्च 2020) को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. भारत में राहत पैकेज मिलने की संभावना को देखते हुए मार्केट में आज दिनभर तेजी का रुझान बना रहा. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,861.75 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 28,535.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 516.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,317.85 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में मिलने वाली राशि को दोगुना करे मोदी सरकार, पी चिदंबरम ने दिया सुझाव

शुरुआती कारोबार में 174.22 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स

बुधवार (25 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 174.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 26,499.81 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.9 प्वाइंट की गिरावट के साथ 7,735.15 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: 9,00,00,00,00,00,000 रुपये ले डूबेगा कोरोना वायरस का लॉकडाउन

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

बुधवार (25 मार्च) को कारोबार के अंत में रिलायंस, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, मारूति सुजूकी, अडानी पोर्ट्स, लार्सन, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर यस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, आईओसी, आईटीसी, ONGC, गेल, विप्रो और सिप्ला गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था की टूट जाएगी कमर, इन सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)