logo-image

BSE सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी भी हरे निशान में

निफ्टी के स्मॉलकैप, मिडकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त के साथ कारोबार, निफ्टी 11,650 के स्तर पर

Updated on: 04 Apr 2019, 09:24 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए देखा गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 50 अंक की तेज़ी के साथ करीब 38,930 के स्तर पर कारोबार दर्ज किया गया. वहीं NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ करीब 11,650 के स्तर पर काम करते देखा गया. बुधवार को निफ्टी ने 11,761 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था, जो कि 28 अगस्त के बाद नया स्तर था. निफ्टी के स्मॉलकैप, मिडकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

अमेरिकी ऊर्जा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में ज़ोरदार बढ़ोतरी हुई है. पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 72.38 लाख बैरल बढ़ा है. अमेरिका में स्टॉक बढ़ने की वजह से क्रूड की क़ीमतों पर दबाव दर्ज किया जा रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसआरएफ, भारती एयरटेल में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. दूसरी और कारोबार के शुरुआत में जेट एयरवेज और टाइटन में गिरावट के साथ कारोबार हुआ.