logo-image

Sensex Today 3 June: शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला, सेंसेक्स 150 प्वाइंट से ज्यादा उछला

Sensex Today: सोमवार को BSE सेंसेक्स (Sensex) 92.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,806.86 के स्तर पर खुला. निफ्टी (Nifty) 30.95 प्वाइंट बढ़कर 11,953.75 के स्तर पर खुला.

Updated on: 03 Jun 2019, 09:35 AM

highlights

  • सोमवार को सेंसेक्स 92.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,806.86 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 30.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,953.75 के स्तर पर खुला
  • बैंक निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,430 के स्तर पर कारोबार

मुंबई:

Share Market: सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 92.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,806.86 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,953.75 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 3 June: क्रूड कीमतों में गिरावट का असर, रुपये में मजबूती जारी, 18 पैसे बढ़कर खुला भाव

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:30 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,430 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 39,900 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,950 के ऊपर कारोबार दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज (Jet Airways) के 2 हजार कर्मचारियों को नौकरी दे रही ये एयरलाइन

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स, भारती इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, BPCL, IOC, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल, HUL, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HDFC, NTPC, ITC, HDFC बैंक, वेदांता, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, विप्रो और गेल में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिका में फिर शुरू कराई लॉबिंग

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, ONGC, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, सिप्ला, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हिंडाल्को, UPL, एचसीएल टेक, अदानी पोर्ट्स, TCS में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.