logo-image

Sensex Today: शेयर बाजार में कमजोरी का रुझान, सेंसेक्स 6.62 प्वाइंट बढ़कर खुला

Sensex Today: शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 6.62 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,608.25 के स्तर पर खुला.

Updated on: 21 Jun 2019, 09:31 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 6.62 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,608.25 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 4.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,827.60 के स्तर पर खुला
  • फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार

मुंबई:

Sensex Open Today 21 June: शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 6.62 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,608.25 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 4.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,827.60 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर खुला, क्रूड कीमतों में उछाल का असर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा की कमजोरी के साथ 39,500 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,800 के करीब कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Outlook 21 June: सोने-चांदी में आज क्या करें निवेशक, जानिए देश के बड़े ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में UPL, टेक महिंद्रा, HCL टेक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, ONGC, विप्रो, टाइटन कंपनी, NTPC, कोल इंडिया, HUL, ICICI बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में मारुति सुजूकी, यस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, BPCL, भारती इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, IOC, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, JSW स्टील, टाटा स्टील, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 21 June: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)