logo-image

Share Market: BSE सेंसेक्स में 131 अंक की तेज़ी, निफ्टी 11,700 के पार

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 131 अंक की तेज़ी के साथ 38,993 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,000 के पार पहुंचा गया

Updated on: 08 Apr 2019, 09:26 AM

नई दिल्ली:

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मज़बूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 131 अंक की तेज़ी के साथ 38,993 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,000 के पार पहुंचा गया. वहीं NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 38 अंक की तेज़ी के साथ करीब 11,704 के स्तर पर काम करते देखा गया. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की तेज़ी दर्ज की गई. निफ्टी के बैंक इंडेक्स, आईटी इंडेक्स और रिटल्टी इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Currency: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया

सोमवार को शुरुआती कारोबार में वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी इंटरटेनमेंट, ग्रेसिम और विप्रो में तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. दूसरी और कारोबार के शुरुआत में इंडियाबुल्स, BPCL, IOC, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फायनेंस और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Price Today: दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर