logo-image

Sensex Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 130 प्वाइंट बढ़कर खुला, निफ्टी 11,750 के पार

Sensex Today: बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 130.22 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,176.56 के स्तर पर खुला.

Updated on: 19 Jun 2019, 09:31 AM

highlights

  • बुधवार को सेंसेक्स 130.22 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,176.56 के स्तर पर खुला
  • NSE का निफ्टी (Nifty) 52.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,744.45 के स्तर पर खुला
  • फिलहाल सेंसेक्स में करीब 300 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,330 के ऊपर कारोबार 

मुंबई:

Sensex Open Today 19 June: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 130.22 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,176.56 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 52.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,744.45 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर खुला, Fed के नतीजों पर रहेगी नजर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 300 प्वाइंट का उछाल
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 300 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,330 के ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,750 के ऊपर कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ICICI Bank के बाद इन दो बैंकों ने लिया बड़ा फैसला, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी, SBI, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजूकी, एक्सिस बैंक, लार्सन, कोटक महिंद्रा, JSW स्टील, ONGC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता और रिलायंस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में विप्रो, भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, BPCL और IOC में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank के ऊपर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें क्यों

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)