logo-image

Sensex Open Today 9 Jan 2020: बुधवार की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी

Sensex Open Today 9 Jan 2020: गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 398.93 प्वाइंट की तेजी के साथ 41,216.67 के स्तर पर खुला.

Updated on: 09 Jan 2020, 10:15 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 9 Jan 2020: आज यानि गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ खुले हैं. गुरुवार (9 जनवरी 2020) को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 398.93 प्वाइंट की तेजी के साथ 41,216.67 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 127.8 प्वाइंट की तेजी के साथ 12,153.15 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: मौसम खराब होने से रेल यात्रा प्रभावित, देखें देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट

सेंसेक्स में जोरदार तेजी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में (10 AM) सेंसेक्स में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स में फिलहाल करीब 400 प्वाइंट की तेजी के साथ 41,200 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी करीब 120 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,150 के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में करीब डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 9 Jan: सोने-चांदी में आई गिरावट पर आज क्या करें निवेशक, जानिए यहां

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (9 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, SBI, UPL, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, IOC, लार्सन, हिंडाल्को और बजाज ऑटो में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में TCS, टेक महिंद्रा, HCL टेक, कोल इंडिया और ब्रिटानिया में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: 1 दिन के ब्रेक के बाद आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें नई लिस्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)