logo-image

Sensex Today 22 Nov 2019: सेंसेक्स, निफ्टी की सतर्क शुरुआत, IT शेयर टूटे

Sensex Today 22 Nov 2019: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में 20.45 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 11,947.95 अंक पर आ गया.

Updated on: 22 Nov 2019, 10:25 AM

मुंबई:

Sensex Today 22 Nov 2019: सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों के शेयरों में गिरावट और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) सतर्क रुख के साथ खुले. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) सकारात्मक रुख से खुलने के बाद 15.89 अंक या 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 40,559.28 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में 20.45 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 11,947.95 अंक पर आ गया.

यह भी पढ़ें: सीएसबी बैंक (CSB Bank) ने एंकर इन्वेस्टर्स से 184 करोड़ रुपये जुटाए, आज खुलेगा IPO

इंफोसिस में 3 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस (Infosys) में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. एचसीएल टेक 1.67 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.65 प्रतिशत, टीसीएस 1.52 प्रतिशत, भारती एयरटेल एक प्रतिशत तथा बजाज आटो 0.91 प्रतिशत के नुकसान में थे. वहीं दूसरी ओर सनफार्मा 3.16 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.69 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.30 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.74 प्रतिशत के लाभ में चल रहे थे. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में कार्य वीजा के लिए जरूरतों में बदलाव की खबरों से आईटी शेयरों में गिरावट आई. इससे कुल बाजार धारणा प्रभावित हुई.