logo-image

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 87 अंक ऊपर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86.63 अंकों की तेजी के साथ 36,195.10 पर और निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 10,849.80 पर बंद हुआ.

Updated on: 24 Jan 2019, 06:22 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86.63 अंकों की तेजी के साथ 36,195.10 पर और निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 10,849.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.08 अंकों की तेजी के साथ 36,146.55 पर खुला और 86.63 अंकों या 0.24 फीसदी तेजी के साथ 36,195.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,258.28 के ऊपरी स्तर और 35,996.68 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (8.39 फीसदी), रिलायंस (1.61 फीसदी), टीसीएस (1.17 फीसदी), एचडीएफसी (0.58 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. 

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा मोटर्स (2.72 फीसदी), सन फार्मा (1.92 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.11 फीसदी), कोल इंडिया (0.95 फीसदी) और ओएनजीसी (0.84 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.83 अंकों की गिरावट के साथ 14,860.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 83.86 अंकों की गिरावट के साथ 14,225.39 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.55 अंकों की तेजी के साथ 10,844.05 पर खुला और 18.30 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 10,849.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,866.60 के ऊपरी और 10,798.65 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (2.05 फीसदी), ऊर्जा (0.94 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी) और तेल और गैस (0.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.97 फीसदी), औद्योगिक (0.95 फीसदी), वाहन (0.85 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.73 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.52 फीसदी).

और पढ़ें- एक बार फिर संकट मोचक की भूमिका में रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेश करेंगे अंतरिम बजट

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 907 शेयरों में तेजी और 1,581 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.