logo-image

Closing Bell: भारी मुनाफावसूली से शेयर बाजार लुढ़के, सेंसेक्स 383 प्वाइंट गिरकर बंद

Sensex Today: मंगलवार को सेंसेक्स 382.87 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,969.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 119.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,709.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 21 May 2019, 03:45 PM

highlights

  • मंगलवार को सेंसेक्स 382.87 प्वाइंट गिरकर 38,969.80 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 119.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,709.10 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स और स्मालकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट

मुंबई:

Sensex Closing Bell: ऊपरी भाव पर भारी मुनाफावसूली की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382.87 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,969.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 119.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,709.10 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: 2014 के इतिहास को दोहरा पाएगा शेयर बाजार, एग्जिट पोल (EXIT POLL) के बाद मार्केट ने लगाई थी दौड़

450 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का बैंक निफ्टी
मंगलवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 451.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 30,308.40 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मालकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Reliance या TATA नहीं, मार्केट कैप में ये है देश का सबसे बड़ा समूह

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, जी इंटरटेनमेंट, BPCL, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, मारुति सुजूकी, IOC, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, JSW स्टील, SBI, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, UPL, गेल, इंफोसिस, आईसीआईआई बैंक, TCS, यस बैंक और हिंडाल्को गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती इंफ्राटेल, ब्रिटानिया, रिलायंस, टाइटन कंपनी, HUL मजबूती के साथ बंद हुए.