logo-image

मुनाफावसूली से शेयर बाज़ार में गिरावट, सेंसेक्स 101 अंक लुढ़का

रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर में आज करीब 5% की भारी गिरावट देखने को मिली

Updated on: 27 Mar 2019, 04:14 PM

नई दिल्ली:

मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स (Sensex) करीब 101 अंक गिरकर 38,133 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) भी करीब 38 अंक गिरकर 11,445 के स्तर पर बंद हुआ। एनर्जी, फार्मा और ऑटो शेयरों में आई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

वित्तीय संकट का सामना कर रही रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर में आज भी करीब 5% की भारी गिरावट देखने को मिली. जुबलिएंट फूड, टाटा स्टील, ओरिएंट कैमिकल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स भी लाल निशान में बंद हुए. एफएमसीजी शेयर भी बाजार की गिरावट में शामिल रहा। यस बैंक (Yes Bank), इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एससीएल टेक (HCL TECH), JSWSTEEL बढ़त के साथ बंद हुए.

सुबह के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन कारोबार के अंत में बिकवाली हावी होने से बाज़ार लाल निशान में बंद हुए. सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) करीब 200 अंक चढ़कर 38,400 के पार पहुंच गया था. वहीं निफ्टी (Nifty) भी करीब 50 अंक बढ़कर 11,530 के करीब पहुंच गई थी. शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड 30,000 के स्तर के पार चला गया था.