logo-image

शेयर बाज़ार तेज़ी के साथ हुए बंद, सेंसेक्स 413 अंक बढ़कर 38,546, निफ्टी 11,570 पर बंद

निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी में करीब 1.5% की तेज़ी, BSE स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में करीब 1% की तेज़ी के साथ कारोबार देखने को मिला

Updated on: 28 Mar 2019, 03:47 PM

नई दिल्ली:

BSE सेंसेक्स करीब 413 अंक या 1% की ज़ोरदार तेज़ी के साथ 38,546 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 125 अंक या 1% बढ़ कर 11,570 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी भी करीब 1.5% की तेज़ी के साथ बंद हुए. BSE स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में करीब 1% की तेज़ी के साथ कारोबार देखने को मिला. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे दिग्गज शेयरों में तेज़ी से बाज़ार को सहारा मिला. आज मार्च सीरीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी है.

सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर में खरीदारी बढ़ने से रुपये में कमजोरी का रुझान रहा. रुपये में कमज़ोरी की वजह से आईटी (IT) शेयरों में रौनक देखने को मिली. इंडियाबुल्स, ज़ी इंटरटेनमेंट, अदानी पोर्ट, एचसीएल टेक (HCL Tech), SBI के शेयरों में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. दूसरी तरफ कारोबार के अंत में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई वह हिंडाल्को, ओएनजीसी (ONGC), बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब और टाटा स्टील प्रमुख रहे.