logo-image

शेयर बाजार : मंगलवार को सेंसेक्स 35,774.42 और निफ्टी 10,653.70 अंक के साथ खुले

निफ्टी 10,653.70 अंक पर लाल निशान के साथ खुला.

Updated on: 29 Jan 2019, 09:39 AM

नई दिल्ली:

मंगलवार को शेयर बाजार हरे रंग के साथ खुला. सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35,774.42 पर खुला जो सोमवार शाम 35,656.70 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 10,653.70 अंक पर लाल निशान के साथ खुला. निफ्टी सुबह 9:19 तक खबर लिखे जाने पर 10,653.70 अंक की उंचाई पर गया और 10,653.70 अंक के निचले स्तर तक गया.

बात करें सोमवार की तो शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 368.84 अंकों की गिरावट के साथ 35,656.70 पर और निफ्टी 119.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,661.55 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.08 अंकों की तेजी के साथ 36,099.62 पर खुला और 368.84 अंकों या 1.02 फीसदी गिरावट के साथ 35,656.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,124.26 के ऊपरी और 35,565.15 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी रही. टीसीएस (1.71 फीसदी), कोल इंडिया (1.51 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.17 फीसदी), पॉवर ग्रिड (0.86 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (5.46 फीसदी), बजाज फाइनेंस (5.40 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.82 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.80 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.55 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 270.28 अंकों की गिरावट के साथ 14,411.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 278.66 अंकों की गिरावट के साथ 13,721.54 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.9 अंकों की तेजी के साथ 10,792.45 पर खुला और 119.00 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 10,661.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,804.45 के ऊपरी और 10,630.95 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से दो शेयरों प्रौद्योगिकी (0.80 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) में तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - आधारभूत सामग्री (2.09 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.08 फीसदी), वित्त (2.01 फीसदी), बैंकिंग (1.86 फीसदी) और औद्योगिक (1.56 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 552 शेयरों में तेजी और 2,003 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.