logo-image

सेंसेक्स (Sensex) फिर नई ऊंचाई पर, निफ्टी (Nifty) ने भी रिकार्ड स्तर को छुआ

बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41,480.91 तक उछला जो कि अब तक रिकॉर्ड स्तर है.

Updated on: 18 Dec 2019, 11:58 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 18th Dec 2019: जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक के पहले घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को तेजी के रुझान के बीच सेंसेक्स ने फिर नई ऊंचाई को छुआ और निफ्टी 12,200 के करीब पहुंच चुका है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41,480.91 तक उछला जो कि अब तक रिकॉर्ड स्तर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 12,199.95 की नई ऊंचाई को छुआ.

यह भी पढ़ें: जीएसटी काउंसिल (GST Council) की आज है अहम बैठक, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

मजबूती के साथ खुला था मार्केट
सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.41 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 104.70 अंकों की तेजी के साथ 41,456.87 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 29.50 अंकों की बढ़त के साथ 12,194.50 पर बना हुआ था. इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 90 अंकों की तेजी के साथ 41,442.75 पर खुला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,352.17 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क जारी रहेगा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी पिछले सत्र के मुकाबले 32 अंकों की तेजी के साथ 12,197 पर खुला और 12,199.05 तक उछला. निफ्टी पिछले सत्र में 12,165 पर बंद हुआ था. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक बुधवार को होने वाली है.

यह भी पढ़ें: पशुचारे का उत्पादन बढ़ाने से घट जाएगी दूध उत्पादन की लागत

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, TCS, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा मोटर्स, HCL टेक, HDFC, टेक महिंद्रा, ITC, HDFC बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, सिप्ला में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में HUL, गेल, जी इंटरटेनमेंट, SBI, BPCL, आयशर मोटर्स, यस बैंक, ICICI बैंक, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ONGC, NTPC, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. (इनपुट आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक में बाढ़ से 6 फीसदी फसल चौपट, क्रिसिल (CRISIL) की रिपोर्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)