logo-image

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 11,640 करोड़ रुपये

कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो का शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 11,640 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

Updated on: 17 Jan 2020, 08:29 PM

दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 11,640 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि खुदरा और दूरसंचार कारोबार में विस्तार से उसका लाभ बढ़ा है. कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो का शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 11,640 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,251 करोड़ रुपये था. कंपनी की एकीकृत आय हालांकि आलोच्य तिमाही में 1.4 प्रतिशत घटकर 168,858 करोड़ रुपये रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज का उपभोग्ता वस्तुओं का खुदरा कारोबार दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 58 प्रतिशत बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बताया कि उसकी दूरसंचार कंपनी जियो का इस दौरान कर पूर्व लाभ 58 प्रतिशत बढ़ कर 2389 करोड़ रुपये ओर शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा.