logo-image

​​​​​Petrol Price Today: डीजल हुआ महंगा, पेट्रोल के भाव में भी हल्की बढ़ोतरी

शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव क्रमश: 66.19 रुपये प्रति लीटर, 69.27 रुपये, 67.93 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है

Updated on: 12 Apr 2019, 08:16 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल ​​​​​(Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल 8-9 पैसा प्रति लीटर महंगा मिल रहा है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव क्रमश: 66.19 रुपये प्रति लीटर, 69.27 रुपये, 67.93 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. वहीं पेट्रोल की कीमतों में भी करीब 1 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.86 रुपये, 78.43 रुपये, 74.88 रुपये और 75.62 रुपये के भाव पर मिल रहा है.

विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल भी 64 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर दर्ज किया गया है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 4,389 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में बढ़ोतरी होने की वजह से घरेलू और विदेशी बाजार में क्रूड की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अमेरिकी ऊर्जा विभाग के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 70 लाख बढ़ा है. अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़कर 45.66 करोड़ बैरल हो गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Market: सोने की चमक बढ़ेगी, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, जानें कैसे