logo-image

Petrol Diesel Price 19th May, 2019: DELHI-NCR में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानें किस शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Rate: रविवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल-डीजल के दाम कोई बदलाव नहीं किया है. रविवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.03 रुपये, 76.64 रुपये, 73.11 रुपये और 73.72 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है.

Updated on: 19 May 2019, 09:44 AM

highlights

  • रविवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बदलाव नहीं किया
  • दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.03 रुपये और 76.64 रुपये दर्ज किए गए
  • मध्यपूर्व में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका बरकरार

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price 19th May, 2019: लगातार दो दिन की गिरावट के बाद रविवार को देश के ज्यादातर बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम में स्थिरता देखी जा रही है. वहीं डीजल के दाम में भी स्थिरता दर्ज की गई है. रविवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल-डीजल के दाम कोई बदलाव नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: ओला (Ola) ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे 5 गुना ज्यादा रिवॉर्ड और कैश बैक, जानें और क्या है खास

मध्यपूर्व में तनाव से क्रूड में ज्यादा गिरावट के आसार कम
मध्यपूर्व में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका है. वहीं ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध से मई में ओपेक के कच्चे तेल के एक्सपोर्ट में और कटौती हो गई है. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध के रास्ते पर नहीं बढ़ रहा है. वहीं इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि ट्रंप के दो शीर्ष सलाहकार ईरान के साथ युद्ध के पक्षधर हैं.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM): हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन पाने की सरकारी गारंटी

किस शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel)

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली  71.03  65.96
नोएडा 70.79 65.13
गुरुग्राम  71.30 65.21
फरीदाबाद  71.52  65.42 
मुंबई  76.64  69.11
कोलकाता 73.11  67.71
चेन्नई  73.72  69.72
जयपुर  71.64  68.28
लखनऊ 70.61 64.96 

यह भी पढ़ें: एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के प्रतिनिधि ने भी दिया जेट एयरवेज बोर्ड से इस्तीफा

विदेशी बाजार में क्रूड नरमी के साथ बंद हुआ

शुक्रवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड और WTI में हल्की नरमी के साथ बंद हुआ. ब्रेंट क्रूड का भाव 72.21 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल में 63 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 54 रुपये की मजबूती के साथ 4,420 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.