logo-image

Petrol Diesel Price: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें, क्या है आज पेट्रोल-डीजल रेट

Petrol Diesel Price: इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.07 रुपये, 78.64 रुपये, 75.08 रुपये और 75.84 रुपये के भाव पर मिल रहा है.

Updated on: 03 May 2019, 09:37 AM

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: शुक्रवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.07 रुपये, 78.64 रुपये, 75.08 रुपये और 75.84 रुपये के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों बड़े शहरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 66.66 रुपये प्रति लीटर, 69.77 रुपये, 68.39 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: 1 महीने में 600 रुपये लुढ़क सकता है कच्चा तेल (Crude), अमेरिका में रिकॉर्ड प्रोडक्शन का असर

शुक्रवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 70.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे करीब कारोबार कर रहा है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 139 रुपये गिरकर 4,283 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. जानकारों ने घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल में और गिरावट की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका में रिकॉर्ड क्रूड उत्पादन
अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ने से क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी ऊर्जा विभाग के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 99.34 लाख बैरल बढ़ा है. हालांकि जानकार 20.93 लाख बैरल स्टॉक बढ़ने का अनुमान लगा रहे थे. अमेरिका में कच्चे तेल के उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो गई है. अमेरिका में कच्चे तेल का रोजाना उत्पादन 1.23 करोड़ बैरल हो गया है जो कि एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: Fed के बयान के बाद सोना (Gold) में गिरावट बढ़ी, सवा दो महीने में भाव 7.5 फीसदी लुढ़का