logo-image

पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है देश के बड़े शहरों में आज का रेट

विदेशी बाज़ार में ब्रेंट का भाव 69 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है. अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 29.63 लाख बैरल बढ़ा है

Updated on: 03 Apr 2019, 08:34 AM

नई दिल्ली:

बुधवार को देश के चार बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.86 रुपये, 78.43 रुपये, 75.62 रुपये और 74.88 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी क्रमश: 66.09 रुपये और 69.17 रुपये प्रति लीटर, 69.78 रुपये और 67.83 रुपये प्रति लीटर रहीं.

जानकारों के मुताबिक देश में तेल की क़ीमतें विदेशी बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों पर निर्भर है. बता दें कि भारत अपनी ज़रूरत का करीब 80 फीसदी तेल विदेश से इंपोर्ट करता है. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में WTI क्रूड का भाव 62 डॉलर प्रति बैरल के पार कामकाज कर रहा है. वहीं ब्रेंट का भाव भी 69 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है. अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट यानि API के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में 29.63 लाख बैरल कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ा है.