logo-image

मुनाफावसूली से लुढ़का बाज़ार, सेंसेक्स 179 अंक गिरकर 38,877 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,650 के नीचे

PSU बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरा. इंफ्रा, आईटी (IT), फार्मा और एनर्जी शेयर्स भी लाल निशान में बंद हुए

Updated on: 03 Apr 2019, 03:37 PM

नई दिल्ली:

मुनाफावसूली हावी होने से बुधवार को शेयर बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 179 अंक की गिरावट के साथ 38,877.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी करीब 69 अंक की गिरावट के साथ 11,644 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर होने की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. बता दें कि 4 दिन से जारी निफ्टी की तेजी पर ब्रेक लग गया है.

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार करते हुए देखे गए. उस दौरान निफ्टी अपने पूर्व के उच्चतम स्तर 11,760.20 के स्तर को पार किया. निफ्टी ने 11,761 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. 28 अगस्त के बाद निफ्टी ने नया स्तर बना दिया है. वहीं सेंसेक्स ने भी 39,270 की नई ऊंचाई को छू लिया. कारोबार के अंत में BPCL, IOC, ज़ी इंटरटेनमेंट, गेल, यस बैंक, एसबीआई (SBI), आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स में गिरावट के साथ कारोबार हुआ. दूसरी ओर चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, JSW स्टील, HDFC प्रमुख रहे.