logo-image

दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है खान मार्केट, जानें कौन है पहले नंबर पर

सूची में पहले स्थान पर हॉन्गकॉन्ग का कॉजवे बे है. यहां किराये का सालाना खर्च 2,745 डॉलर प्रति वर्गफुट है.

Updated on: 25 Nov 2019, 08:57 AM

दिल्ली:

दिल्ली के संभ्रांत इलाके में स्थित ‘खान मार्केट’ दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है. वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड की चालू वर्ष की रिपोर्ट में खान मार्केट एक स्थान ऊपर चढ़ गया है. पिछले साल यह 21वें स्थान पर था. खान मार्केट में दुकान किराये पर लेने का सालाना खर्च 243 डॉलर प्रति वर्गफुट है. पिछले साल यह किराया सालाना 237 डॉलर प्रति वर्गफुट था. सूची में पहले स्थान पर हॉन्गकॉन्ग का कॉजवे बे है. यहां किराये का सालाना खर्च 2,745 डॉलर प्रति वर्गफुट है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज गिरावट के साथ कारोबार की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

न्यूयॉर्क का अपर फिफ्थ एवेन्यू दूसरे स्थान पर
न्यूयॉर्क का अपर फिफ्थ एवेन्यू दूसरे स्थान पर है. इस इलाके में किराये के लिए सालाना खर्च 2,250 डॉलर प्रति वर्गफुट है. इसके बाद लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट (1,714 डॉलर प्रति वर्गफुट) और एवेन्यू डेस चैंप्स एलिस इन पेरिस (1,478 डॉलर प्रति वर्गफुट) है. रिपोर्ट के मुताबिक इटली के मिलान में वाया मॉन्टेनापोलियन 1,447 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के किराए के साथ पांचवें स्थान पर है. गौरतलब है कि यह रैंकिंग 2019 कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान किराये पर आधारित है. कुशमैन एंड वेकफील्ड ने 68 देशों में 448 स्थानों को ध्यान में रखते हुए यह रिपोर्ट जारी की है.